
बहरागोड़ा : सोमवार को सांड्रा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया में साक्षर भारत मिशन के तत्वाधान में बुनियादी साक्षरता आकलन जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा मे झांझीया,सांड्रा,जगन्नाथपुर और चांडड़ा के दर्जनों महिला और पुरुष परीक्षार्थियों ने भाग लिया.
परीक्षा का संचालन इन लोगों ने किया
वहीं परीक्षा का संचालन केन्द्राधीक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण, झांझीया संकुल सीआरपी सपन कुमार दत्त, और वीक्षक तापस रंजन महापात्र, मोहम्मद बरकत अली, राकेश कुमार, संदीप कुमार अधिकारी, निमाई चांद सिंह, गया प्रसाद मुंडा, भबतरण शाह, अजीत कुमार सिंह, और लिपिक लक्ष्मीकांत सिंह ने किया।
परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न
परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई और परीक्षार्थियों ने अपनी साक्षरता और संख्यात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया.वहीं इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य वयस्क शिक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को साक्षर बनाना और उनकी संख्यात्मक क्षमताओं का मूल्यांकन करना है.जोकि साक्षर भारत मिशन के तहत यह परीक्षा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य देश को साक्षर बनाना है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : डीएवी पब्लिक स्कूल झींकपानी के बच्चों ने वार्षिक परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन