
बोकारो: बोकारो के बेरमो उपखंड में सीडी ब्लॉक के पेटरवार थाना क्षेत्र के पटवा टोला निवासी सुशील कुमार तांती ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं. ठगों ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का अधिकारी बताकर उनसे क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल कर ली. इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए ₹1.20 लाख की ऑनलाइन खरीदारी कर ली गई.
आरबीआई अधिकारी बन किया धोखे का कॉल
पीड़ित सुशील कुमार तांती ने बताया कि 28 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को RBI का अधिकारी बताया. कॉलर ने क्रेडिट कार्ड की वैधता जांचने के बहाने गोपनीय जानकारी मांगी.
ठगी का पता खरीदारी के संदेश से चला
सुशील कुमार तांती को इस ठगी का तब पता चला, जब उनके मोबाइल पर ₹1.20 लाख की खरीदारी का मैसेज आया. उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क किया, जहां पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड का उपयोग अमेज़न और मोबिक्विक के माध्यम से शॉपिंग के लिए किया गया है.
पुलिस में शिकायत, न्याय की मांग
घटना के बाद सुशील कुमार तांती ने पेटरवार थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई खरीदारी नहीं की, फिर भी उनके नाम पर इतनी बड़ी रकम का लेन-देन हो गया.
ऑनलाइन ठगी का बढ़ता खतरा
यह घटना ऑनलाइन ठगी के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है. ऐसे मामलों में आम नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. गोपनीय जानकारी साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना बेहद जरूरी है.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगों को पकड़ने के लिए साइबर क्राइम की मदद ली जा रही है. इस घटना ने ऑनलाइन लेन-देन के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत पर फिर से जोर दिया है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro: डीसी ऑफिस के कर्मचारी की हत्या, भाभी ने दी थी सुपारी