Bokaro: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, RBI अधिकारी बन ठगों ने उड़ाए ₹1.20 लाख

Spread the love

बोकारो: बोकारो के बेरमो उपखंड में सीडी ब्लॉक के पेटरवार थाना क्षेत्र के पटवा टोला निवासी सुशील कुमार तांती ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं. ठगों ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का अधिकारी बताकर उनसे क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल कर ली. इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए ₹1.20 लाख की ऑनलाइन खरीदारी कर ली गई.

आरबीआई अधिकारी बन किया धोखे का कॉल
पीड़ित सुशील कुमार तांती ने बताया कि 28 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को RBI का अधिकारी बताया. कॉलर ने क्रेडिट कार्ड की वैधता जांचने के बहाने गोपनीय जानकारी मांगी.

ठगी का पता खरीदारी के संदेश से चला
सुशील कुमार तांती को इस ठगी का तब पता चला, जब उनके मोबाइल पर ₹1.20 लाख की खरीदारी का मैसेज आया. उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क किया, जहां पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड का उपयोग अमेज़न और मोबिक्विक के माध्यम से शॉपिंग के लिए किया गया है.

पुलिस में शिकायत, न्याय की मांग
घटना के बाद सुशील कुमार तांती ने पेटरवार थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई खरीदारी नहीं की, फिर भी उनके नाम पर इतनी बड़ी रकम का लेन-देन हो गया.

ऑनलाइन ठगी का बढ़ता खतरा
यह घटना ऑनलाइन ठगी के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है. ऐसे मामलों में आम नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. गोपनीय जानकारी साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना बेहद जरूरी है.

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगों को पकड़ने के लिए साइबर क्राइम की मदद ली जा रही है. इस घटना ने ऑनलाइन लेन-देन के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत पर फिर से जोर दिया है.

इसे भी पढ़ें :  Bokaro: डीसी ऑफिस के कर्मचारी की हत्या, भाभी ने दी थी सुपारी


Spread the love

Related Posts

Pune : वाट्सऐप पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद पुणे में हिंसक झड़प,भारी पुलिस बल तैनात; आंसू गैस के गोले दागे, एक गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveयवत में कई जगहों पर आगजनी कई गई पुणे : महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आ रही. दौंड तालुका के यवत में दो गुटों के बीच…


Spread the love

Jamshedpur: कपाली में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, तस्कर और खरीदार धराए

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  कपाली ओपी पुलिस ने नशे के धंधे पर नकेल कसते हुए ब्राउन शुगर तस्कर और उसके खरीदार को रंगे हाथ पकड़ा है.  तमोलिया बारी कॉलोनी से पकड़े…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *