Bokaro: रस्सी टूटने से गिरा पिघला हुआ लोहा, BSL के पांच कर्मचारी झुलसे – कब सुधरेंगे सुरक्षा इंतज़ाम?

Spread the love

बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में आज एक गंभीर औद्योगिक दुर्घटना घटित हुई. यह संयंत्र स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के अधीन संचालित होता है. हादसा स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में उस समय हुआ, जब पिघले हुए लोहे से भरे लेडल (बर्तन) को थामे रस्सी अचानक टूट गई. इसके कारण गर्म धातु फर्श पर फैल गई.

इस दुर्घटना में पांच कर्मचारी झुलस गए. उन्हें तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी का इलाज जारी है.

संयंत्र में मची अफरा-तफरी
गर्म धातु के अचानक फैल जाने से संयंत्र में अफरा-तफरी मच गई. मज़दूरों में भय का माहौल बन गया. यह घटना सुरक्षा मानकों पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है. बीएसएल प्रबंधन ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है. रस्सी टूटने के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है. साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए नई सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी विचार हो रहा है.

बीएसएल में हादसों की श्रृंखला
यह पहला मौका नहीं है, जब बीएसएल में इस प्रकार की दुर्घटना हुई हो. मई 2025 में, हॉट स्ट्रिप मिल में तेल रिसाव के कारण आग लग गई थी. सौभाग्य से उस समय कोई हताहत नहीं हुआ था.
इसी प्रकार, जून 2023 में भी स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में पिघले लोहे के रिसाव से आग लगी थी. उस घटना में मशीनें और उपकरण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे, हालांकि जनहानि नहीं हुई.

सुरक्षा उपायों की समीक्षा की मांग
लगातार हो रही इन घटनाओं ने संयंत्र की कार्यसंस्कृति और सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मज़दूरों की सुरक्षा और संयंत्र की निर्बाध कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करना अब सबसे बड़ी प्राथमिकता बन गई है. विशेषज्ञों और कर्मचारी संगठनों ने समग्र सुरक्षा समीक्षा की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: दलमा में कॉटेज किराया वृद्धि पर भड़के भाजपा नेता, बताया – ‘गलत परंपरा की शुरुआत’


Spread the love

Related Posts

Saraikela: सड़क पार कर रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, खड़ी बस बनी हादसे की वजह

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग पर दोपहर करीब 2 बजे सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए. घटना जामबहाल (दुगुनी) के सामने की है, जहां दुगुनी निवासी कुश…


Spread the love

Jammu: सिंध नदी में गिरी ITBP के जवानों की बस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Spread the love

Spread the loveजम्मू:  जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है, जहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही एक बस भारी बारिश के…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *