
चाईबासा: गुवा पूर्वी पंचायत के बिचाईकीरी गांव में उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन के तहत निरक्षर पुरुषों और महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए प्रौढ़ शिक्षा अभियान चलाया गया. यह अभियान 9 फरवरी से शुरू हुआ था, जिसमें गांव के 10 महिलाओं और 3 पुरुषों ने भाग लिया और साक्षात्कार में अपनी जानकारी दी.
प्रशिक्षण और साक्षात्कार की प्रक्रिया
अभियान के दौरान सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि उनके रिपोर्ट कार्ड आने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. प्रत्येक व्यक्ति ने अपनी योग्यता के अनुसार प्रश्नों के उत्तर लिखे और सभी ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया. दीदी समूह से जुड़ी महिलाएं अब साक्षर बनने के बाद अपने हस्ताक्षर कर सकेंगी. इसके अलावा, बुजुर्गों के लिए एक अलग समूह बनाने की जानकारी भी दी गई.
समूह की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका मंगदली होरो, निरीक्षक शिक्षक संजय कुमार टोप्पो, डालसा पीएलभी दिलबहादुर, समूह की अध्यक्ष कविता दास और जेंडर सीआरपी गीता ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस अभियान से महिलाएं और पुरुष साक्षर बनने के बाद अपने जीवन में नए बदलाव की उम्मीद जता रहे हैं. साथ ही, वे अपने समाज और समुदाय में सक्रिय रूप से भाग लेने की ओर अग्रसर हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: बैंकमोड़ से लापता हुए 60 वर्षीय अरुण झा, परिवार ने मदद की अपील