
पोटका: पोटका प्रखंड अंतर्गत माटकु पंचायत के पिछली गांव में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस के जिला महामंत्री अजय मंडल ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के अवसर पर अजय मंडल ने कहा कि हरिनाम संकीर्तन कलयुग में ईश्वर प्राप्ति का सबसे सरल और प्रभावी मार्ग है. उन्होंने चैतन्य महाप्रभु के उद्धरण को याद करते हुए कहा कि “हरिनाम से ही पापों का नाश संभव है”. यह कीर्तन केवल भाग लेने वालों को ही नहीं, बल्कि सुनने वालों को भी सकारात्मक और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है.
भक्ति में लीन रहा पिछली गांव
कार्यक्रम के दौरान संकीर्तन की स्वर लहरियों से पूरा पिछली गांव भक्तिरस में सराबोर हो उठा. सड़क किनारे, आंगनों और मंदिरों में भक्त श्रद्धा से हरिनाम का उच्चारण करते देखे गए. श्रद्धालुओं का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ती है, बल्कि गांव में सामूहिक एकता और सकारात्मकता भी आती है.
आयोजन में शामिल हुए कई श्रद्धालु
इस अवसर पर अजय मंडल के साथ सरोज साहू, हिमांशु मंडल, धर्मेंद्र सरदार, अजीत भगत, पंकज भगत, डॉ. रविंद्र भगत, श्रीकांत भगत, देवाशीष बनर्जी, रतनलाल भगत, मेघलाल भगत, सामंतो भगत, शांति राम भगत, झंटू भगत, पूर्णिमा मंडल, रेखा रानी भगत और बुद्धेश्वर साहू समेत कई स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: जंगल के फूल, बलि और भक्ति से सजी मां मंगला की पूजा, श्रद्धालुओं ने मांगी समृद्धि की कामना