
देवघर: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी के राजू के देवघर आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. यह बैठक कांग्रेस कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने की. इस दौरान आगामी कार्यक्रमों और बैठकों की रूपरेखा पर चर्चा की गई.बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 10 मार्च को होने वाली संगठन सृजन पर परिचर्चा बैठक में देवघर, जामताड़ा और गिरिडीह जिलों के अध्यक्ष, प्रखंड, नगर, और मंडल अध्यक्ष मुख्य रूप से शामिल होंगे. इस बैठक का आयोजन सुभाष चौक स्थित होटल बैजनाथ बिहार में किया जाएगा.
9 मार्च को होगी भव्य स्वागत की योजना
9 मार्च की शाम को प्रदेश प्रभारी के राजू का देवघर आगमन होगा. उनका भव्य स्वागत देवघर जिला कांग्रेस द्वारा किया जाएगा. इसके बाद वे रात्रि का विश्राम परिसदन में करेंगे और अगले दिन बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे.
जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन की चर्चा
बैठक में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने बताया कि प्रदेश प्रभारी जमीनी स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों से संगठन के कार्यों पर विस्तृत परिचर्चा करेंगे. इसके लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है.
बैठक में पूर्व प्रदेश सचिव राजेंद्र दास, अवधेश प्रजापति, नागेश्वर सिंह, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, युवा जिलाध्यक्ष कुमार राज, और कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर एम्स में पासपोर्ट मेले का आयोजन, 100 से अधिक कर्मचारियों के बने पासपोर्ट