
देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारी नगर निगम ने प्रारंभ कर दी है. बाबा बैद्यनाथ की नगरी में 11 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस पावन आयोजन के लिए नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने संबंधित विभागों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में सफाई, बिजली, जल आपूर्ति, पथ मरम्मत और शौचालय जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई.
सफाई और निरीक्षण को लेकर दिए गए निर्देश
बैठक में नगर आयुक्त ने सफाई शाखा के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कार्य समय रहते पूरा करें. उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए. नगर निगम के सहायक अभियंता पारस कुमार को सभी वार्डों के निरीक्षण के साथ पथ, जलापूर्ति, सड़कों और नालियों की मरम्मत से संबंधित योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है.
शौचालय और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष जोर
श्रावणी मेला क्षेत्र में बने सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति पर भी नजर रखी जाएगी. अभियंता शाखा को निर्देशित किया गया है कि सभी शौचालयों की गुणवत्ता, सफाई और कार्यशीलता सुनिश्चित की जाए.
विद्युत शाखा के सहायक अभियंता कमलेश सोरेन को कांवरिया पथ सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर स्ट्रीट लाइट, हाईमास्ट और अन्य प्रकार की लाइटों की मरम्मत और आवश्यकतानुसार नई लाइटों की स्थापना हेतु स्थलवार सूची तैयार करने को कहा गया है.
बैठक में इनकी रही सहभागिता
इस अहम बैठक में सहायक नगर आयुक्त रणजीत कुमार सिंह, नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार मिश्रा, सतीश कुमार दास, मनीष कुमार तिवारी, नगर मिशन प्रबंधन कौशल किशोर, सहायक अभियंता सूरज उरांव, पारस कुमार, कमलेश सोरेन, अर्बन प्लानर मंजू कुमारी, कुणाल खवाड़े, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर सहित सभी कनीय अभियंता, योजना शाखा के संतोष कुमार और शंकर चक्रवर्ती उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी में देवघर शाखा के तीन सदस्य मनोनीत