
पटमदा: श्री श्री हरि साधना आश्रम पटमदा बिडरा पंचायत के दगड़ीगोंडा गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान ,भागवत पाठ,गीता पाठ,संकीर्तन,आरती के साथ साधु महंतों का महाजुटान भी हुआ. आश्रम के संचालक शंभू दास गोस्वामी ने बताया कि आश्रम में आठ फरवरी से दस फरवरी तक तीन दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जिसमें गुरुपद दास के द्वारा भागवत पाठ,गुणधर घोषाल पुजारी द्वारा गीता पाठ,दुलाल पात्रों,गणेश दास,मधुसूदन द्वारा लीला कीर्तन सहित कई कार्यक्रम आयोजित हुआ.
इसे भी पढ़ेः Deoghar: चार दिवसीय संत रविदास जयंती समारोह का 12 फरवरी से, तैयारी जोरों पर
वही अनुष्ठान में पूजा पाठ गुणधर घोषाल के द्वारा संपन्न हुआ अनुष्ठान में मुख्य रूप से शामिल महंत साधुओं में चरण बाबा,शिवा नन्द बाबा,नरुत्तम दास ने प्रवचन किया. कार्यक्रम में उर्मिला माता, बुलू रानी गोस्वामी ने संतो को वस्त्र प्रदान किया. वहीं समाजसेवी विकास सिंह के द्वारा साधुओं के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा का आयोजन किया गया.