Bahragora: KCC Premiere League में डोमजुड़ी टीम बनी विजेता, मिला यह पुरस्कार

Spread the love

बहरागोड़ा: रविवार को बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडूबी मैदान में आयोजित केसीसी प्रीमियर लीग के फाइनल मैच ने दर्शकों के उत्साह को नई ऊंचाई दी. इस लांग हैंड क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि समाजसेवी कुणाल महतो, जो सांसद विद्युत वरण महतो के सुपुत्र हैं, ने अमर जवानों की याद में दीप प्रज्वलित कर और मैदान में फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

विजेता डोमजुड़ी की शानदार जीत
फाइनल मुकाबला बहरागोड़ा और डोमजुड़ी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. डोमजुड़ी की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया और 6-6 ओवर के मैच खेले गए.

पुरस्कार और सम्मान
विजेता डोमजुड़ी टीम को 5000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई. उपविजेता बहरागोड़ा टीम को 4000 रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष पुरस्कार दिए गए.

खेल के प्रति उत्साह
अंतिम मैच को देखने के लिए मैदान में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. खेल प्रेमियों ने दोनों टीमों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की. चंदन संतरा, रिंकू कुमार और रंजन कुमार ने अंपायरिंग की भूमिका निभाई.

आयोजन समिति और अतिथियों का सहयोग
इस आयोजन में सदाशिव दास, चंदन सीट, रोहित कुईला, अभिजीत कुईला और अभिनंदन कुईला जैसे सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई. आयोजन समिति ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के प्रति युवाओं में रुचि को बढ़ावा देना और सामुदायिक सद्भावना को मजबूत करना था.

 


Spread the love

Related Posts

Saraikela: सरायकेला में होगा U-23 कुश्ती ट्रायल, चयनित पहलवानों को मिलेगा राज्य स्तर पर मौका

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले के अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त 2025, रविवार को तय किया गया है. यह चयन ट्रायल सुबह 9…


Spread the love

Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

Spread the love

Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *