
जमशेदपुर: सर्किल इंस्पेक्टर से पदोन्नत होकर आरक्षी उपाधीक्षक (डीएसपी) बने मनोज कुमार का रविवार को टेल्को कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया. यह सम्मान समारोह सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया था.
मनोज कुमार ने कम समय में अपनी सरलता, कर्मठता और कुशल व्यवहार से गोविंदपुर, बिरसानगर और टेल्को थाना क्षेत्र में आदर्श पुलिस अधिकारी की पहचान बनाई है. उनके कार्यशैली से समाज के हर वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं, विशेष रूप से वे लोग जो सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं.
समारोह के दौरान कुमार को फूलों का गुलदस्ता और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे अपनी नई जिम्मेदारी में भी जनसेवा और न्यायप्रियता के उसी भाव को जारी रखेंगे.
सम्मान कार्यक्रम में विश्राम प्रसाद, जितेंद्र कुमार, अशोक सिंह, अजीत कुमार, ओमप्रकाश सिंह, धीरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, राजकुमार राय, विश्वनाथ प्रसाद, एके सिंह, अजीत प्रसाद, अमरेन्द्र कुमार, नारायण सिन्हा, लक्ष्मीकांत, रणधीर कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, अनुप कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. सभी ने श्री कुमार को शुभकामनाएं दीं और समाजहित में उनकी भूमिका को सराहा.
इसे भी पढ़ें : Sonu Sood: सोनू सूद ने सोसाइटी में घुसे सांप को खुद पकड़ा, कहा – चल बेटा, अब तुझे छोड़ के आते हैं