Gamhariya : सीनी आंबेडकर नगर में बच्चों संग दिल्ली गयी विधवा महिला के बंद घर से लाखों की चोरी

Spread the love

 

गम्हरिया :  सीनी ओपी अंतर्गत सीनी आंबेडकर नगर निवासी विधवा महिला सुनीता रजक के आवास से चोरों ने लाखों रुपये के आभूषणों की चोरी कर ली. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले कि जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार श्रीमती रजक अपने बच्चों के साथ दिल्ली गयी हुई है, जबकि घर की देखरेख के लिए सोनू शर्मा नामक युवक को चाबी देकर गयी है. वहीं सोनू शर्मा अपने टेंट हाउस के कार्य में व्यस्त रहने के कारण घर में चाबी बाहर से लगाये थे. चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए रात में घर घटना को अंजाम दिया. चोरी हुई सामग्रियों का अनुमान नहीं लग पाया है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पीड़िता श्रीमती रजक व पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर सीनी ओपी के सहायक निरीक्षक हरेकृष्णा महतो दल बल के साथ पहुंचे और गंभीरता पूर्वक जांच पड़ताल शुरू कर दी.

 

एक माह पूर्व ही बगल के घर से हुई थी लाखों की चोरी

 

विदित हो कि श्रीमती रजक के घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित विश्वजीत बड़ाइक के रेल आवास में 28 जनवरी को चोरों ने सात लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली थी. उक्त घटना का अब तक खुलासा नहीं हो पायी है. इससे पूर्व चोरों ने सीनी बाजार मंदिर के दान पेटी की भी चोरी कर ली थी. वहीं दो वर्षो पूर्व भी श्रीमती रजक के घर के पास स्थित देवाशीष दास के आवास में भी डकैती हुई थी. उक्त मामले पर भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.

 

मानवाधिकार संगठन ने जतायी चिंता

 

लगातार हो रही घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला-खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुमन कारूवा ने चिंता जतायी. साथ ही जिले के पुलिस कप्तान मुकेश कुमार से आग्रह किया कि सीनी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन कर तकनीकी सेल के माध्यम से चोरों को गिरफ्तार करें, नहीं तो पुलिस पर से लोगों का भरोसा उठ जायेगा. चोरों द्वारा पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार चोरी कर रहे हैं, जबकि पुलिस पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.


Spread the love

Related Posts

Baharagora: साकरा गांव के युवक को साइबर ठगी के आरोप में कर्नाटक पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा: शनिवार को बहरागोड़ा थाना अंतर्गत साकरा गांव के युवक अमित मिश्रा को कर्नाटक पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया.  कर्नाटक पुलिस साइबर ठग को…


Spread the love

Air Show @Ranchi: रांची के आसमान में छाया ‘सूर्य किरण’ का जादू, 100 फ़ीट की ऊंचाई पर दिखे हैरतअंगेज करतब, तस्वीरें

Spread the love

Spread the loveरांची: भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ (SKAT) ने शनिवार को नामकुम आर्मी ग्राउंड में शानदार ‘एयर शो’ के ज़रिए दर्शकों को रोमांचित कर दिया. नीले…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *