
गुआ : सारंडा वन क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के बच्चों ने डीएवी सीएमसी संचालित कक्षा अष्टम बोर्ड परीक्षा में हर बार की तरह इस बार भी उम्दा प्रदर्शन किया है । फिर से स्कूल की पहचान जिले मे बन गई है । बोर्ड परीक्षा परिणाम में टाँपर में प्रथम आदिती गुप्ता 89 प्रतिशत, द्वितीय पुनीत कुमार 81.9 प्रतिशत, तृतीय दिव्या महतो 80.9 प्रतिशत तथा चतुर्थ 79.9 प्रतिशत से राखीश्री नाग एवं संस्कार गुप्ता रहे। अत्यन्त मेहनतकश व परिश्रमी छात्रा आदिती गुप्ता ने अपनी अद्वितीय पहचान टाँपर श्रेणी में मेधावी छात्रों के बीच बना ली है ।
अन्य बच्चों का परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट रहा
शेष अन्य विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा ।विद्यालय से परीक्षा में शामिल 63 बच्चों में अन्य बच्चों का परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट श्रेणी का रहा।विद्यालय के बच्चों के सफलता पर हर्ष जताते हुए विद्यालय प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह ने अभिभावकों बच्चों को सम्मानित किया ।बच्चों की सफलता का श्रेय प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह डीएवी संस्था के निदेशक डॉ. वीर सिंह, अध्यक्ष पद्मश्री पूनम सूरी के साथ- साथ झारखंड ए जोन सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी ओपी मिश्रा, सेल चिड़िया क्षेत्र के पदाधिकारियों,अभिभावकों एवं शिक्षकों को दिया है ।
प्राचार्य ने बच्चों की सफलता पर हर्ष जताया
बच्चों की सफलता पर हर्ष जताते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकों एवं बच्चों की कड़ी मेहनत सराहनीय रही है ।सारंडा के घने वन क्षेत्र स्थित इस स्कूल में बच्चों को तराशने एवं कामयाबी की मंजिल तक पहुंचाने में शिक्षकों द्वारा प्रातः कालीन एवं अपराहन कालीन निशुल्क कोचिंग कक्षाएं लेना सराहनीय कदम रहा है ।