
देवघर : इलाज का बिल चुकता नहीं करने पर कुंडा के मेधा सेवा सदन में कन्हैया कापरी की लाश को बंधक बनाने के मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शनिवार को देवघर पहुंचे। मंत्री कुंडा के मेधा सेवा सदन पहुंचे और वहां के संचालक डॉ. संजय कुमार से मामले की जानकारी ली। मृतक कन्हैया के साथ जख्मी हुए अन्य इलाजरत युवक से भी मंत्री मिले और उसका हालचाल लिया।
जो बातें मीडिया में आई है, वह सच नहीं है
मामले की आरंभिक जांच के बाद मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो बातें मीडिया में आई है, वह सच नहीं है। खबरों में कुछ दिखाया गया है और सच्चाई कुछ और है। पीड़ित परिवार से बात हुई है। फिर भी सिविल सर्जन के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो मामले की जांच कर तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देंगे। अगर मामले में अस्पताल की तनिक भी गलती पाई जाएगी तो उसे सील कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने में मीडिया की बड़ी भूमिका है। जिस दिन मैंने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में शपथ लिया था, उस दिन ही सभी मान्यता प्राप्त प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम प्रबंधन को निर्देश दिया था कि मरीज की मौत होने पर इंसानियत के नाते उससे पैसे नहीं ले और लाश को तुरंत रिलीज कर दे। फिर से मैं कहा रहा हूं कि जो भी प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम मेरे आदेश को नहीं मानेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Potka : नेतोसाईं में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन