Jamshedpur: क्रिकेट लीग फॉर सिख के विजेता बने गबरू-मानगो, सुपरकिंग्स-टिनप्लेट को आठ विकेट से हराया

Spread the love

जमशेदपुर: गतविजेता गबरू-मानगो ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए बुधवार को क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस)-2 का खिताब अपने नाम किया. कोऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में गबरू-मानगो ने सुपरकिंग्स-टिनप्लेट को आठ विकेट से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की.8 ओवर के फाइनल मुकाबले में सुपरकिंग्स-टिनप्लेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए. राजवीर (19), जगराज (22) और करण (17) ने टीम को संघर्षपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया.गबरू की ओर से अमरदीप ने 4, हीरा ने 2 और जगदीप ने 1 विकेट झटके. जवाब में गबरू-मानगो ने लक्ष्य को मात्र 6.1 ओवर में हासिल कर लिया. तरण मारवाह ने विस्फोटक अंदाज़ में 46 रन बनाकर विजयी छक्का लगाया. अमरदीप (17) और हीरा (11) रन बनाकर टीम को सहज जीत दिलाई.

व्यक्तिगत प्रदर्शन में सुपरकिंग्स का दबदबा

फाइनल में 17 रन देकर 4 विकेट लेने वाले अमरदीप को ‘प्लेयर ऑफ द फाइनल’ चुना गया.
पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले राजवीर को ‘सर्वश्रेष्ठ बैटर’ और ‘सिक्सर किंग’ की उपाधि मिली, जबकि जगराज सिंह को ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ घोषित किया गया.

खेल भावना की मिसाल बनी प्रतियोगिता

फाइनल मुकाबले में सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “खिलाड़ियों ने तेज गर्मी के बावजूद अनुशासन और खेल भावना के साथ टूर्नामेंट को सफल बनाया. खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि भाईचारा और एकता का भी प्रतीक हैं.”सीजीपीसी के वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह ने भी युवाओं से खेल से जुड़े रहने का आह्वान किया.

आयोजन में रही उत्कृष्ट व्यवस्था

पूरे टूर्नामेंट में सन्नी ताइबू और लालू प्रसाद यादव ने अंपायर की भूमिका निभाई, जबकि स्कोरर थे दीपक यादव. बलजीत संसोआ और गुरशरण सिंह की कमेंटरी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

समाजिक सहभागिता और सम्मान

फाइनल मुकाबले में विभिन्न गुरुद्वारों के प्रधान, स्त्री सत्संग सभा की सदस्याएँ और सिख समाज के कई गणमान्यजन शामिल हुए. विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, नकद राशि और व्यक्तिगत पदकों से सम्मानित किया गया.अमरजीत सिंह ने स्वागत भाषण और मंच संचालन की जिम्मेदारी निभाई. खेल कोर कमिटी के सदस्यों ने कहा कि सीएलएस एक प्रयोगात्मक प्रयास था, जो पूरी तरह सफल रहा. जल्द ही अन्य खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की भी योजना बनाई जाएगी.

 

इसे भी पढ़ें : Inter District Senior Women’s Cricket: राँची ने लोहरदगा को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: नेशनल हेराल्ड मामले में साकची में पुतला दहन कर जताया विरोध, भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: नेशनल हेराल्ड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद भारतीय जनता…


Spread the love

Jamshedpur: झारखंड में 17 दिनों से बंद है सेना का लिकर कैंटीन, पूर्व सैनिकों में गहरा असंतोष – एक्साइज विभाग से जल्द हस्ताक्षर की मांग

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भारतीय सेना की कैंटीनों में सैनिकों और पूर्व सैनिकों को ग्रोसरी व शराब की वस्तुएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रत्येक राज्य में हर वित्तीय…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *