जमशेदपुर: भुईयांडीह क्षेत्र में बुधवार को जिला प्रशासन और टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों की मदद से करीब 60 मकान तोड़े गए। इसमें पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां समेत कई लोगों के मकानों के साथ-साथ पक्की दुकानों को भी गिराया गया।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया। गुरुवार की सुबह फिर से स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया।
इस विरोध का नेतृत्व पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां और उनके भाई बलदेव भुइयां कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील एक बार फिर से दलित, आदिवासी और मूलवासियों को उजाड़ने की कोशिश कर रहा है, और यह अन्याय है।
दुलाल भुइयां ने जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ चुके सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर सिंह के साथ संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि इस मुद्दे पर वे लोग सड़क पर उतरेंगे और हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। उनका कहना है कि बिना किसी पूर्व नोटिस के दुकानों और मकानों को हटाना गलत है और इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।