
उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से लक्ष्य प्राप्त करने का दिया निर्देश
जमशेदपुर : चालू वितीय वर्ष (2024-25) में जिले के विभागों को राजस्व संग्रह के मिले लक्ष्य में कई विभागों की राजस्व उगाही असंतोष जनक रही. खासकर खनन, निबंधन एवं वाणिज्यकर विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे हैं. बृहस्पतिवार को अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद ने राजस्व संग्रह की समीक्षा की. इस दौरान संतोषजनक राजस्व प्राप्त नहीं करने वाले विभागों के अधिकारियों को प्रदर्शन सुधारने तथा राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. विभागवार समीक्षा में पाया गया कि वाणिज्यकर विभाग के सभी सर्कल में वार्षिक निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध अबतक 55 प्रतिशत की उपलब्धि है, वहीं विद्युत विभाग के तीनों प्रमंडल में 100 प्रतिशत से ज्यादा, परिवहन विभाग ने 90 प्रतिशत, उत्पाद विभाग 73%, निबंधन में 69%, नगर निकायों में औसतन 75 % का राजस्व संग्रहण हुआ है. खनन विभाग ने 51 फीसदी का राजस्व संग्रहण किया है. खनन विभाग के पदाधिकारी को बालू, पत्थर इत्यादि की अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उत्पाद विभाग, परिवहन, मोटरयान निरीक्षक, नीलाम पत्र, मत्स्य, नगर परिषद, खनन, निबंधक विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टेंपो वाले की लापरवाही से रेलवे फाटक पर 4 घंटे फंसे रहे मुसाफिर