
वरीय पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई का दिया आश्वासन
जमशेदपुर : झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के प्रदेश महासचिव सुनील पांडे एवं संस्थापक सदस्य मधुरेश बाजपेई के खिलाफ एक स्थानीय न्यूज पोर्टल *फतेह लाइव* में दोनों की छवि धूमिल करने एवं अवैध कारोबारियों का हितैषी एवं संरक्षक बताए जाने से जुड़े मामले की शिकायत की। प्रतिनिधिमंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक को बताया कि दोनों पदाधिकारियों का पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबा अनुभव है एवं निष्पक्ष करियर रहा है। ऐसे में तथाकथित न्यूज़ पोर्टल फतेह लाइव के द्वारा दोनों की छवि को सार्वजनिक रूप से वगैर किसी प्रमाण के उपरोक्त न्यूज़ पोर्टल द्वारा सार्वजनिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। जिसकी संगठन कड़ी निंदा करता है। साथ ही इसकी गहराई से जांच करने की मांग करता है। वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना तथा मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं। दुर्भावना से ग्रसित किसी व्यक्ति के द्वारा अगर किसी की सार्वजनिक छवि को धूमिल किया जाता है तो उसके खिलाफ कानून में कार्रवाई का प्रावधान है। जांच होने के बाद प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा। इससे पहले जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक के रूप में पोस्टिंग होने पर एसोसिएशन की ओर से उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया। प्रतिनिधि मंडल में संगठन के महासचिव सुनील पांडे, संस्थापक सदस्य मधूरेश बाजपेई, प्रदेश प्रभारी सुनील शर्मा, राजेश ठाकुर शहजाद खान, आलोक शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: संजय सिंह हितैषी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-क्षत्रिय समाज की खामोशी और धैर्य का न लें इंतहान