
Mednipur : अमृत भारत परियोजना के तहत मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन के संरचना में बदलाव करने के लिए रेलवे प्रशासन ने मेदिनीपुर स्टेशन से सटे भुइयां पाड़ा से निबेदिता पल्ली तक अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है। साथ ही झुग्गियों को हटाने का काम शुरू भी हो चुका है। इसके खिलाफ विभिन्न वामपंथी जनसंगठनों ने आवाज उठाई है।
अधिकारियों के समक्ष एक विरोध प्रदर्शन
शुक्रवार को वामपंथी जनसंगठनों बस्ती उन्नयन समिति, सीआईटीयू, डीवाईएफआई, एसएफआई और गणतांत्रिक महिला समिति ने जुलुस निकालकर मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के समक्ष एक विरोध प्रदर्शन किया । उन्होंने पुनर्वास के लिए वैकल्पिक आवास व्यवस्था की मांग की और कहा कि पर्याप्त मुआवजे के बिना झुग्गियों को नहीं हटाया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्नेहाशीष दत्ता, पल्लब सरकार, जयंत मजूमदार, सुवर्ण साहा, कमल घोष, मृणाल दास आदि ने किया।