Jamshedpur: झूमेंगे शिवभक्त, गूंजेगा एग्रिको मैदान – रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक भरेंगे भक्ति का रंग

जमशेदपुर:  सावन की दूसरी सोमवारी पर श्री नीलकंठ महादेव संघ की ओर से 21 जुलाई को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में एक भव्य भजन संध्या और महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन शहरवासियों के लिए भक्ति, संस्कृति और सहभागिता का एक अनुपम अवसर बनकर सामने आ रहा है.

मुंबई के चर्चित भजन गायक रितेश पांडेय और बिहार की लोकप्रिय स्वर-साधिका सिद्धि पाठक इस संध्या में अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को शिवभक्ति के रस में डुबो देंगे. आयोजन के नौवें वर्ष में प्रवेश करते हुए संघ ने इसे और भी भव्य रूप देने का संकल्प लिया है.

संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बैठने की समुचित व्यवस्था की जा रही है. विशाल वाटरप्रूफ पंडाल लगाया जा रहा है ताकि बारिश में भी कार्यक्रम निर्बाध रूप से संपन्न हो सके.
सचिव अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में विशाल महा भंडारा भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे. वाहन पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था रहेगी. किसी प्रकार का प्रवेश पास आवश्यक नहीं है — श्रद्धालु “पहले आओ, पहले पाओ” की तर्ज पर स्थान ग्रहण कर सकते हैं.

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण 22 फीट ऊंचे बाबा बर्फानी की आकृति होगी. इसके साथ डमरू लिए शिवा भुजा की विशाल मूर्ति भी भक्तों के दर्शनार्थ रखी जाएगी. आयोजन स्थल को भक्ति और आस्था के एक अद्वितीय वातावरण में रूपांतरित किया जा रहा है.

आयोजन को सफल बनाने में संघ के सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इसमें पंकज कुमार और अरविंद कुमार के साथ बालकृष्ण प्रसाद, जितेंदर प्रसाद, अजीत कुमार, रणवीर मंडल, मुनीम सिंह, राज सिंह, विकास कुमार, अमित सिन्हा, गौरव सिंह, अभिषेक झा सहित कई सदस्य शामिल हैं. शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों को व्यक्तिगत आमंत्रण पत्र भेजकर उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे इस भक्ति-उत्सव में सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें.

 

इसे भी पढ़ें :

Jamshedpur: 21 जुलाई को होगा भव्य भजन संध्या, प्रख्यात भजन गायक रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक देंगे प्रस्तुति
Spread the love

Related Posts

Bahragora: बहरागोड़ा में डॉ. भीमराव अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि, पूर्व मंत्री ने भी किया नमन

बहरागोड़ा:  रविवार को बहरागोड़ा में भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर…

Spread the love

Jamshedpur: युवा पुस्तकालय में बुक टॉक का आयोजन, बच्चों ने साझा किए अपने अनुभव

जमशेदपुर:  जमशेदपुर के हलुदबनी स्थित युवा पुस्तकालय में रविवार को बुक टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न किताबों पर चर्चा की और अपनी पसंदीदा कहानियां…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *