
जमशेदपुर : पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी बागबेड़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों में हरहरगुट्टू का संजीत कुमार उर्फ चेला (21), आशीष सरदार (22), अर्जन सरदार उर्फ डीएम (22) और सुमीत सरदार उर्फ बंगुवा (21) शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें : jamshedpur : भाजपा जमशेदपुर महानगर में सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू, बैठक आयोजित
आरोपियों को जेल भेजा गया
सिटी डीएसपी सुनील चौधरी ने जानकारी दी कि मानगो बस स्टैंड के पास गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ ग्राहक खोज रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। साकची थाना में दर्ज बाइक चोरी के मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। महाराणा प्रताप चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया और उनकी निशानदेही पर अन्य पांच मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया। आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है, और मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें : jamshedpur : श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर निकाली गई कलश यात्रा