
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा पुलिस ने कुख्यात अपराधी भानु माझी और आर्म्स पैडलर राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा और आठ गोली बरामद किया है। सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर मामला का खुलासा किया। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उलीयान गुरुद्वारा के पीछे भानु माझी हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए बैठा है। इसके बाद एक टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान भानु के पास से दो हथियार और तीन गोली बरामद की गई। पूछताछ में भानु ने बताया कि उसने राकेश से हथियार खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने राकेश को भी गिरफ्तार किया।
घर में जमीन के नीचे छिपाकर रखा था हथियार
पुलिस ने जब राकेश के घर की तलाशी ली तो घर के पीछे से पुलिस ने दो और हथियार बरामद किया। राकेश ने पीछे एक पेड़ के नीच हथियार छिपाकर रखा था। पूछताछ में यह बात सामने आई कि भानु ने हथियार के लिए 30 हजार रुपये एडवांस दिए थे। बाकी के रुपये बाद में देने वाला था।
हत्या और रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है भानु
भानु माझी कई बार हत्या और रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। आखिरी बार अक्टूबर 2023 में पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल में उसपर सीसीए के तहत कार्रवाई भी की गई थी। हालांकि वह 28 जनवरी को जमानत पर बाहर आया था। इसी बीच पुलिस उसे तड़ीपार करने की कार्रवाई कर रही थी। फिलहाल दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा फायरिंग मामले में हथियार के साथ दो गिरफ्तार