
जमशेदपुर : परसुडीह थाना परिसर में बुधवार को भूमि विवाद समाधान शिविर आयोजित किया गया. जिसमें जमशेदपुर अंचल क्षेत्र के निवासियों ने अपनी भूमि संबंधि समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा. अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के बाद उपायुक्त एवं एसएसपी के निर्देश पर भूमि विवाद समाधान शिविर लगाया गया. जिसमें भूमि विवाद से जुड़ी दर्जनभर शिकायतें प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि अधिकांश मामले जमीन सीमांकन, संशोधन, म्यूटेशन आदि से जुड़े थे. अधिकांश शिकायतों का मौके पर निष्पादन किया गया. शिविर में अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह, राजस्व कर्मचारी कलेंद्र बेदिया, थाना के पुलिस पदाधिकारी, पीएलवी चैतन्य नायक, सुनील पांडेय, शंकर गोराई, अरूण रजक आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Gamhariya : जमीन संबंधित मामलों को लेकर तहसील कचहरी में लगा राजस्व शिविर