
10 मार्च तक रेलवे क्षेत्र की सात पंचायतों में 10-10 चापानल गाड़ने का निर्देश
जमशेदपुर : जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक बुधवार को समाहरणाल सभागार में उप विकास आयुक्त सह समिति के उपाध्यक्ष अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा की गई. इस दौरान वगैर बताए बैठक से अनुपस्थित रहने पर पोटका के जेई को शो-कॉज किया गया. गर्मी की आहट के साथ जिला प्रशासन पेयजल की किल्लत दूर करने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रहा है. खराब चापानल की जहां युद्धस्तर पर मरम्मत की जा रही है. वहीं जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना कनास, हुरलुंग, पलासबनी, छोटा गोविंदपुर, बेको एवं बागबेड़ा को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को बुरुजबनी गुहियापाल एवं बेको में फॉरेस्ट विभाग से एनओसी लेकर कार्य पूरा करने के लिए कहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दो वर्ष बाद भी जिले के सरकारी स्कूलों में नहीं हो पाया लक्ष्य के अनुरूप किचेन शेड का निर्माण
शौचालय स्वीकृति के आवेदन अपलोड करने का निर्देश
बैठक में जमशेदपुर प्रखंड के सात पंचायत में प्रति पंचायत 10 चापाकल के बोरिंग करने के संबंध में रेलवे से एनओसी प्राप्त करने हेतु सभी बीडीओ से समन्वय स्थापित करने, प्रति पंचायत 10 चापाकल के संबंध में कनीय अभियंता को मार्च से पहले बोरिंग एवं फिटिंग पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. एसवीएस स्कीम में 5 एफएचटीसी पेंडिंग रहने के कारण हर घर नल जल घोषित नहीं किया जा सका है, इस संबंध में डाटा कलेक्ट करने का निर्देश सभी जेई को दिया गया. आरएमएस से संबंधित सभी योजनाओं का डाटा झार जल में दो दिनों के अंदर अपलोड करने, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा के क्रम में शौचालय स्वीकृति से संबंधित सभी आवेदनों को 7 दिनों के अंदर एसबीएम-जी के पोर्टल पर इंट्री करने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : उत्क्रमित मध्य विद्यालय हितकू के बच्चों के बीच यूसिल ने बांटे लंच बॉक्स
मॉडल गांव का बीडीओ करेंगे सत्यापन
जिले के सभी प्रखंडों में जितने भी गांव मॉडल गांव घोषित किए गए हैं,, उन गावों की प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम के द्वारा सत्यापन कराने का निर्देश देते हुए 10 दिनों के अंदर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश सभी कनीय अभियंता को दिया गया. साथ ही प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर प्रमंडल सुनील कुमार, आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, एई, जेई उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह थाना में आयोजित हुआ भूमि विवाद समाधान शिविर, दर्जनभर शिकायतें पहुंची