
जमशेदपुर: मानगो के पेयजल संकट को लेकर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मुलाकात की. उन्होंने उपायुक्त से क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए मानगो के विभिन्न इलाकों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति सुधारने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की अपील की.
पेयजल संकट की गंभीरता
विधायक सरयू राय ने उपायुक्त को बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से पेयजल आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता और मानगो नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क कर मानगो के कुछ मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति की समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. उन्होंने विशेष रूप से ग्वाला बस्ती, सुभाष कॉलोनी, श्याम नगर, कृष्णानगर जैसे क्षेत्रों का उल्लेख किया, जहां या तो पानी की आपूर्ति हो नहीं रही या फिर अनियमित आपूर्ति हो रही है. कहीं-कहीं तो रात के डेढ़-दो बजे के आसपास दस से पंद्रह मिनट के लिए पानी की आपूर्ति होती है, जिससे लोग परेशान हैं.
संसाधनों की कमी और विभागीय लापरवाही
सरयू राय ने कहा कि पृथ्वी पार्क टंकी चालू हो गई है, लेकिन इस टंकी से जिन इलाकों में पानी भेजने की योजना थी, वहां अब भी पानी नहीं पहुंच रहा है. पाइपलाइन में कचरा फंसा होने की समस्या भी सामने आ रही है, लेकिन विभाग के अधिकारी इस मुद्दे का समाधान नहीं दे पा रहे हैं. इसके अलावा, 100 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना के बावजूद, आवश्यक पंपसेट और पाइपलाइन खरीदने में सरकार विफल रही है, जो पेयजल आपूर्ति को प्रभावित कर रहा है.
विधायक का सुझाव और प्रशासन से अपेक्षाएं
विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से यह सुझाव दिया कि जिन इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि रामनवमी जैसे बड़े पर्व के दौरान नवरात्रि चल रही है, ऐसे में यदि प्रशासन पेयजल जैसी महत्वपूर्ण सेवा सुनिश्चित करने में असफल रहता है, तो जनता को और अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.उपायुक्त ने विधायक सरयू राय को आश्वस्त किया कि इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि मानगो में पेयजल संकट का समाधान हो सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: हंगामे के बाद NH-33 पर हटाई गई बैरिकेटिंग, रामनवमी उत्सव में आई राहत