
जमशेदपुर: वोलेंटियर्स ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (VBDA) द्वारा माइकल जॉन ऑडिटोरियम में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने रक्तदान के महत्व को उजागर करते हुए रक्तदान कार्यक्रमों में भाग लिया.
2024-25 में सर्वोच्च रक्त संग्रहण का सम्मान
वर्ष 2024-25 में सबसे अधिक रक्त संग्रह करने के लिए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को सम्मानित किया गया. यह सम्मान यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया.
सम्मान वितरण: नलिनी राममूर्ति द्वारा सम्मान की प्रस्तुति
इस विशेष अवसर पर यह सम्मान जमशेदपुर ब्लड बैंक की सचिव, नलिनी राममूर्ति के द्वारा प्रदान किया गया. उनके द्वारा दी गई यह सराहना न केवल यूनियन के प्रयासों की पुष्टि करती है, बल्कि रक्तदान के महत्व को भी उजागर करती है.यह आयोजन रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में किया नए संसद भवन का दौरा