
चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पीजी इतिहास विषय के विद्यार्थियों के इंटर्नल मार्क्स में हुई व्यापक गड़बड़ी के खिलाफ बुधवार को छात्रों, छात्र नेताओं और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय का घेराव किया. आक्रोशित छात्रों ने मुख्य द्वार पर ही धरना देकर जमकर नारेबाजी की और तत्काल समाधान की मांग को लेकर अड़ गए. प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि इतिहास विषय के लगभग 150 विद्यार्थियों में से 100 से अधिक छात्रों को या तो अत्यंत कम अंक दिए गए हैं या शून्य अंक दर्शाए गए हैं. छात्रों ने इसे उनके भविष्य के साथ भद्दा मज़ाक बताया और विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ खुला मोर्चा, मांग पत्र पर लिखित आश्वासन की मांग
छात्रों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक इस गड़बड़ी का समाधान कर छात्रों को न्याय नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय के ओएसडी धर्मेंद्र रजक छात्रों से मिलने पहुंचे और वार्ता की. उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है और एक सप्ताह के भीतर इसका समाधान कर दिया जाएगा.
पहले भी उठी थी आवाज, कार्रवाई के अभाव में भड़का आक्रोश
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व भी छात्र नेताओं ने इस विषय में विश्वविद्यालय का ध्यान आकृष्ट कराया था, किंतु अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने के कारण छात्रों में असंतोष और बढ़ गया. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, झामुमो सह छात्र नेता मंजीत हांसदा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय, एनएसयूआई उपाध्यक्ष अनिश गोप, कांग्रेस महासचिव रविंद्र बिरुवा, छात्र नेता मंगल खंडाईत, शांति तामसोय, अमित, अजय, राजकुमार, किशोर, शुभम सुंडी, गुलशन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Saraikela Chhau Mahotsav 2025: छऊ की छटा से सराबोर हुआ सरायकेला, चार दलों ने दिखाई अपनी प्रतिभा