Bokaro: जिले के 09 प्रखंडों में 09-10 मार्च को मेगा हेमोग्लोबीन जांच शिविर का होगा आयोजन

Spread the love

बोकारो: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग 09 और 10 मार्च 2025 को जिले के सभी 09 प्रखंडों में मेगा हेमोग्लोबीन जांच शिविर आयोजित करेगा. यह शिविर जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मातृ-शिशु के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग को दिए गए विशेष निर्देश

उपायुक्त विजया जाधव ने स्वास्थ्य विभाग को समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने और शिविर का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा, उन्होंने यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि जिले की सभी गर्भवती महिलाओं का हेमोग्लोबीन जांच अवश्य किया जाए.

शिविर संचालन के लिए विस्तृत निर्देश

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए हैं:
1. जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल और सदर अस्पताल में हेमोग्लोबीन जांच के लिए आवश्यक उपकरण और दवाइयां उपलब्ध रखी जाएं.
2. सभी सहिया और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका गर्भवती महिलाओं को नजदीकी अस्पताल ले जाकर हेमोग्लोबीन जांच कराएंगी.
3. जिन गर्भवती महिलाओं ने अब तक कोई एएनसी जांच नहीं करवाई है, उन्हें जन शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मुफ्त में अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा.
4. शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे.
5. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में शिविर का प्रचार माइकिंग और अन्य माध्यमों से करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Bokaro: विस्थापित नौजवान संघर्ष मोर्चा ने निकाली BSL अधिकारी हरिमोहन झा की प्रतीकात्मक शव यात्रा, देखिए VIDEO


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जिले में स्तनपान सप्ताह शुरु, उपायुक्त की अपील – “माताओं को करें प्रेरित, शिशु को दें जीवन का पहला अमृत”

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले में 1 से 7 अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ मनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य नवजात शिशुओं को बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और…


Spread the love

medical science : 30 साल पहले फ्रीज किए गए एम्ब्रियो से लंदन में हुआ बच्चे का जन्म

Spread the love

Spread the loveलंदन : लंदन में करीब 30 साल पहले फ्रीज किए गए एक एम्ब्रियो (embryo) से एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ है. यह मामला केवल विज्ञान की एक…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *