
बगोदर में एक बार फिर हुआ महापाप, आरोपी ने चॉकलेट देने के बहाने बुलाया घर.
गिरिडीह : गिरिडीह के बगोदर में एक बार फिर से समाज को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है. 50 वर्षीय अधेड़ खेमलाल महतो ने 9 साल की नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. घटना बगोदर थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि आरोपी खेमलाल महतो ने अपने बगल की रहने वाली 9 साल की बच्ची को बुधवार की दोपहर चॉकलेट खरीदने के लिए 20 रूपये देने के बहाने उसे अपने पास बुलाया और बाद में घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें :जिला कांग्रेस की ओर से शताब्दी वर्ष समारोह का किया गया आयोजन
लोगों में आक्रोश
वही जब पीड़िता ने घर जाकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया. घटना के बाद आरोपी बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह में छिपा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिक बच्ची को मेडिकल के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. बताते चले कि बगोदर थाना क्षेत्र में बीते एक हफ्ता में यह दूसरी घटना है. फिलहाल पुलिस की तत्परता से आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस घटना के बाद से आसपास के लोगों में काफी आक्रोश का माहौल है.
इसे भी पढ़ें :घाटशिला के अमाईनगर गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ