Nadaniyan Trailer Out: सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, खुशी कपूर संग आएंगे नजर – यहाँ देखिए ट्रेलर

Spread the love

मुंबई: नेटफ्लिक्स ने अपनी आगामी फिल्म ‘नादानियां’ का ट्रेलर जारी किया है, जिसमें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस ट्रेलर में दोनों की खट्टी-मीठी प्रेम कहानी की झलक देखने को मिली है, जो दर्शकों को रोमांटिक ड्रामा की एक नई दिशा में ले जाती है.

‘नादानियां’ का रोमांटिक ट्रेलर

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा के रूप में सामने आ रही है. इब्राहिम अली खान इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. ट्रेलर को देखने से ऐसा लगता है कि यह एक पारंपरिक बॉलीवुड रोमांस है, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका के बीच प्रेम और तनाव की हलचल है. ट्रेलर में इब्राहिम को अर्जुन मेहता के रूप में पेश किया गया है, जो कानून की पढ़ाई करने और एक बेहतर नौकरी हासिल करने की योजना बनाता है.

कहानी में दिलचस्प मोड़

इस फिल्म में खुशी कपूर पिया जय सिंह का किरदार निभा रही हैं, जो प्यार को महत्व देती हैं. हालांकि, दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू होते हैं, लेकिन यह किसी रोमांटिक भावना से नहीं बल्कि एक शर्त पर होता है. पिया हर हफ्ते अर्जुन को 25000 रुपये देती है ताकि वह उसका बॉयफ्रेंड बने. जैसे ही इस साजिश का पर्दाफाश होता है, फिल्म में तनाव और उथल-पुथल का माहौल बन जाता है.

फिल्म के निर्माता और निर्देशक

‘नादानियां’ को डेब्यू डायरेक्टर शौना गौतम ने निर्देशित किया है. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत इस फिल्म का निर्माण हुआ है. इसमें महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे प्रभावशाली सहायक कलाकार भी हैं, जो फिल्म को और भी दिलचस्प बनाते हैं.
फिल्म ‘नादानियां’ का प्रीमियर 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है, और यह रोमांस, दिलचस्प किरदारों और उनकी जटिल परिस्थितियों से भरी कहानी पेश करेगी.

 

महिमा चौधरी का नया रूप

महिमा चौधरी, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म ‘परदेस’ से की थी, इस फिल्म में भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी. वह फिल्म में खुशी कपूर की मां का किरदार निभा रही हैं, जबकि उनके साथ सुनील शेट्टी भी अहम भूमिका में हैं. महिमा के अभिनय की तारीफ फिल्मी जगत में समय-समय पर होती रही है, और इस फिल्म में उनका किरदार दर्शकों को नया अनुभव देने वाला होगा.
महिमा चौधरी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी (2025)’ में भी एक मजबूत किरदार निभाती नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने पुपुल जयकर की भूमिका निभाई थी, जो इंदिरा गांधी की करीबी दोस्त थीं. कंगना रनौत ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है, और इंदिरा गांधी के रूप में उनकी भूमिका को भी काफी सराहा गया है.

इसे भी पढ़ें : Kiara Advani Pregnancy: अपने बच्चे में करीना कपूर की खूबियां चाहती हैं कियारा, जानिए क्या कहा? 


Spread the love

Related Posts

मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने Launch किया Aamir Khan Talkies, अब घर बैठे टिकट खरीदकर देखिए फिल्म

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज करने जा रहे हैं, लेकिन थोड़ा हटके अंदाज़ में. फिल्म 1…


Spread the love

Karishma Kapoor के पूर्व पति Sanjay Kapoor की मौत के बाद विरासत पर विवाद, प्रिया ने बदला इंस्टा नाम

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत को अभी एक महीना ही बीता है, लेकिन उनके परिवार में अब विरासत को लेकर विवाद…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *