
जमशेदपुर: नेशनल हॉकर फेडरेशन ने वेल्थ टैक्स कैंपियन के तहत करनडीह एवं महिला कल्याण समिति सुंदरनगर में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस अभियान का उद्देश्य कर प्रणाली में संतुलन स्थापित करना और आर्थिक असमानता को कम करना है.
अभियान का उद्देश्य
नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती और नागेन्द्र कुमार ने बताया कि भारत में लगभग 70 लाख लोग ऐसे हैं जो विकसित दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों के बराबर कमाते हैं. वहीं दूसरी ओर, 70 करोड़ से अधिक भारतीय दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए, फेडरेशन की मांग है कि अमीरों पर टैक्स बढ़ाया जाए, ताकि प्राप्त टैक्स की राशि से गरीबों, पथ विक्रेताओं और असंगठित मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा सके. साथ ही, आवश्यक खाद्य पदार्थों और बुनियादी जरूरतों के सामान को टैक्स मुक्त किया जाए.
अभियान का विस्तार
सुनीता पोयडा ने बताया कि यह अभियान जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा. हस्ताक्षरित याचिका को संबंधित पदाधिकारियों को भेजा जाएगा, ताकि इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा सकें. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती, नागेन्द्र कुमार, सुनीता पोयडा, समाजसेवी अंजलि बोस, बेबी दत्ता, शोभा मार्डी, अरुण रजक और अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Chandil: राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष करने की मांग, JHAROTEF की ध्यानाकर्षण रैली आयोजित