
सिल्ली: सिल्ली थाना अंतर्गत श्यामनगर में जेएसएमडीसी द्वारा प्राधिकृत बालू घाट पर बालू का उठाव किया जा रहा है. इससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो से शिकायत की थी. देवेंद्र नाथ महतो ने अपनी टीम के साथ श्यामनगर बालू घाट पर जाकर निरीक्षण किया और वहां ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान बालू के भंडारण करने वाले लोगों और देवेंद्र नाथ महतो के बीच बालू उठाव से जुड़ी परेशानियों पर तीखी नोकझोंक हुई.
थाना प्रभारी ने मामले का किया समाधान
इस नोकझोंक के बाद दोनों पक्ष थाना में जाकर लिखित आवेदन देने पहुंचे. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने दोनों पक्षों को सम्मानपूर्वक बैठाकर अपनी-अपनी समस्याएं बताने का अवसर दिया. इसके साथ ही उन्होंने दोनों पक्षों से लिखित आवेदन प्राप्त किए और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि बालू घाट से संबंधित सभी कागजातों की जांच सक्षम कार्यालय द्वारा करवाई जाएगी.
सहमति और प्रशासन की सराहना
इस समाधान के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सराहना की, क्योंकि उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिला. अब प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Deoghar : लूटपाट का विरोध करने पर दुकानदार पर अपराधियों ने कुल्हाड़ी से किया हमला, हालत नाजुक