
जमशेदपुर: मंगलवार को जमशेदपुर के केनेलाइट होटल में होटल के संस्थापक स्वर्गीय मिथिलेश झा की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन को मिथिलेश झा मेमोरियल फाउंडेशन और रेड क्रॉस सोसाइटी, जमशेदपुर ने संयुक्त रूप से आयोजित किया। यह लगातार चौथी बार है जब उनकी याद में रक्तदान शिविर लगाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत आरक्षी उपाधीक्षक (डीएसपी-2) सुनील चौधरी, उनकी पत्नी श्रीमती चौधरी, रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह और होटल प्रबंधक अमलेश झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर की।
उद्घाटन अवसर पर डीएसपी सुनील चौधरी ने कहा – “रक्तदान एक महादान है। इससे कई लोगों की जान बचती है। जो लोग स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं, वे वास्तव में समाज के लिए प्रेरणा हैं।”
इस शिविर में कुल 75 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजकों की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और सम्मानस्वरूप उपहार भी प्रदान किए गए। इस शिविर को सफल बनाने में अमलेश झा, निर्मल दीप, नवीन सिंह, डी के घोष, पूर्वी घोष, राजपति देवी समेत कई अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।
इसे भी पढ़ें : Homage to Shibu Soren: झारखंड के लिए जिसने विवाह तक त्यागा, ऐसे थे दिशोम गुरु के साथी – ईचागढ़ में संघर्षों की पुनः स्मृति