
पटमदा: ब्रह्मानंद हस्पताल सभागार में बुधवार को डा. राजीव महर्षि (न्यूरो एवं स्पाइनल सर्जन), डा. चंपाइ सोरेन(यूरोलोजिस्ट), डा. अमित कुमार (अंकोलोजिस्ट) एवं डा. अजय अग्रवाल (कार्डियोलोजीस्) ने बारी बारी से मानव शरीर के विभिन्न में होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्सकों द्वारा मस्तिष्क , हृदय, किडनी, मेरूदंड आदि अंगो में होने वाले बीमारी(कैंसर, पथरी, स्ट्रोक, स्पांडिलाइटिस आदि) के संबंध में विस्तार से जानकारी, लक्षण एवं जीवन रक्षक कौशल एवं निदान की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन में अस्पताल के धर्माराव, दुर्गा कुमार अग्रवाल, श्यामसुंदर के विशेष योगदान रहा.
इसे भी पढ़ेः Potka : कार व बाइक जोरदार टक्कर, सेवानिवृत पुलिसकर्मी समेत दो घायल
वहीं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण चिकित्सक संघ के डॉ माधव चन्द्र महतो, सितु प्रसाद मुर्मू, संजय गोराई, जयराम महतो,प्रशांत सिंह, संजय कर्मकार ,बंक चांद मोदक, महानंद महतो, महादेव महतो, अरुण महतो, अशोक कुमार महतो, अरिंदम महतो, कैलाश चन्द्र महतो, गोराचान्द महतो, सुनील वरन महतो, संदीप रजक, कृष्ण पद सही, युधिष्ठिर महतो, फटिक चन्द्र महतो, पापू प्रामाणिक, दिवाकर कुंभकार, लक्ष्मण हेम्ब्रम,वीरेन चन्द्र महतो, पार्थवीर महतो, परीक्षित महतो, यादव राय, उत्तम कु महतो, नीलकमल महतो, भोलानाथ महतो, छुटुलाल गोराई, सुनील सहीस, वीमल दास, रंजीत महतो, प्रमोद महतो आदि चिकित्सकों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण का लाभ लिया गया.