
पोटका : हल्दीपोखर मंडल पाड़ा में श्री श्री अखंड हरीनाम संकीर्तन समिति द्वारा 24 पहर अखंड हरी नाम संकीर्तन को लेकर 151 कुंवारी कन्याओं द्वारा मंडल पाड़ा से पूरे विधि विधान के साथ कमल तालाब से कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर लाया गया. जहां कलश स्थापना के साथ 24 पहर हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ हुई. इस दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद सूरज मंडल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, महान साहित्यकार सुनील कुमार दे आदि उपस्थित रहे. वही सूरज मंडल एवं मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने बताया कि हरिनाम संकीर्तन विश्व कल्याण, जन कल्याण, गांव की शांति परिवार में सुख-शांति को लेकर 24 पहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रत्येक घर से लोग इस हरिनाम संकीर्तन में भाग लेते हैं और वही इस बीच पूरे गांव में मांस – मछली, प्याज आदि का सेवन वर्जित रहता है. सभी गांव के लोग भक्ति भाव में विभोर होकर राधे नाम के जप में लगे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें : Ranchi : प्रदर्शन के दौरान देवेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने किया गिरफ्तार