
सरायकेला: झारखंड की समृद्ध लोक-संस्कृति अब एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ने जा रही है. सरायकेला-खरसावां ज़िले के ईचागढ़ प्रखंड स्थित चोगा गांव के सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय छऊ एवं पाइका नृत्य कलाकार प्रभात कुमार महतो जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में भाग लेने के लिए आज रांची से रवाना हो गए.
नई दिल्ली में रिहर्सल, फिर उड़ान जापान की ओर
प्रभात महतो ने रांची स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट द्वारा नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी. 8 से 10 अप्रैल तक दिल्ली में सांस्कृतिक दल की रिहर्सल होगी. इसके बाद 10 अप्रैल की शाम वे भारत सरकार द्वारा चयनित 25 सदस्यीय सांस्कृतिक दल के साथ जापान के लिए रवाना होंगे.
यह दल 11 अप्रैल को जापान पहुंचेगा. 12 से 19 अप्रैल तक ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में पूरी दुनिया के सामने भारतीय लोकनृत्य का प्रदर्शन करेगा.
संगीत नाटक अकादमी की ओर से हुआ चयन
भारत सरकार के संगीत नाटक अकादमी द्वारा पूरे देश से 25 कलाकारों का चयन इस विशेष अवसर के लिए किया गया है. झारखंड से प्रभात कुमार महतो अकेले प्रतिनिधि हैं, जो इस दल में शामिल होकर प्रदेश की गौरवशाली विरासत को विश्व पटल पर प्रस्तुत करेंगे.
इससे पहले भी चमक चुके हैं विदेशों में
प्रभात महतो के लिए यह पहला अंतरराष्ट्रीय अवसर नहीं है. इससे पूर्व वे ताइवान, भूटान और हांगकांग में भी अपने नृत्य का प्रदर्शन कर चुके हैं. ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में उनकी भागीदारी से झारखंड की पारंपरिक पाइका और छऊ नृत्य को वैश्विक पहचान मिलने की पूरी उम्मीद है.
रांची एयरपोर्ट पर हुआ सम्मान
रांची एयरपोर्ट पर विदाई के समय उन्हें पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, झारखंड लोक कलाकार संघ की उपाध्यक्ष एवं कुड़ुख लोक कलाकारा अनीता उरांव, तथा नागपुरी लोक कलाकार सुनील कुमार महतो ने फूल-मालाओं और शुभकामनाओं के साथ सम्मानित किया. सभी ने उनके उज्ज्वल प्रदर्शन और भारत का नाम रौशन करने की कामना की.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: 11 जुलाई से देवघर में गूंजेगा ‘बोल बम’, श्रावणी मेला की तैयारी शुरू