
चांडिल : सरायकेला जिला के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत तुता पंचायत से दुलमीडीह तक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका उद्देश्य लोगों को नि:शुल्क विधिक सेवाएं प्रदान करना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. यह कार्यक्रम झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था. 90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान का यह हिस्सा है, जिसमें विभिन्न विद्यालयों और गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक नि:शुल्क विधिक सेवाएं उपलब्ध कराना है. इसके लिए अधिकार मित्र भी सक्रिय हैं. प्रभात फेरी में अधिकार मित्र कार्तिक गोप, गंगा सागर पाल, इशिता उरांव, दिगम्बर महतो, और निर्मल घोष सहित कई ग्रामीण शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Chakulia : स्ट्रीट लाइट योजना में अनियमितता, कांग्रेस के युवा मोर्चा अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की