
जमशेदपुरः बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर एक निवासी नवीन कुमार झा की टीवीएस स्कूटी(जेएच 05 डीएफ-4609) घर के सामने से रविवार को दोपहर में चोरी हो गई. नवीन कुमार झा वन विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत है. नवीन में बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में नवीन ने बताया कि वह बाजार से आकर घर के सामने ही गाड़ी लगा कर घर में काम करने में व्यस्त हो गए. कुछ देर बाद जब वो घर से बाहर निकले तो देखा की स्कूटी नहीं है. आस पास के लोगों के पूछताछ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेः Deoghar: जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने की बुजुर्ग दुकानदार की हत्या, 9 करोड मिलना था मुआवजा