
देवघर: देवघर के गोविंद अग्रवाल और सुनीता देवी के पुत्र शुभम अग्रवाल ने देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान आईआईएम अहमदाबाद में स्थान पाकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे देवघर को गौरवान्वित किया है. शुभम के चयन की खबर मिलते ही परिजनों व शुभचिंतकों में हर्ष की लहर दौड़ गई.
प्रारंभिक शिक्षा से ही अव्वल
शुभम की आरंभिक शिक्षा संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह से हुई. वर्ष 2016 में उसने मैट्रिक परीक्षा में 96.2% अंक प्राप्त किए. इसके बाद वर्ष 2018 में रेड रोज स्कूल से इंटरमीडिएट में 92.2% अंकों के साथ सफलता अर्जित की.
इंजीनियरिंग के बाद CAT में शानदार प्रदर्शन
शुभम ने वर्ष 2023 में बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. इसके उपरांत उन्होंने CAT परीक्षा में 99.92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देशभर के मेधावियों में अपनी विशेष पहचान बनाई. इसी के परिणामस्वरूप उनका चयन आईआईएम अहमदाबाद में हुआ.
प्रतिभा परिवार में ही नहीं है नई
शुभम की बहन भी तकनीकी शिक्षा में अग्रणी रही हैं. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह परिवार प्रतिभा की मिसाल है.
इसे भी पढ़ें :