
महाप्रसाद का किया गयाआयोजन,उमड़ी भक्तों की भीड़
जमशेदपुर। श्री श्री दक्षिणेश्वर सार्वजनिक काली पूजा समिति, ईस्ट प्लांट बस्ती,बर्मामाइंस द्वारा सोमवार को पौष माह के कृष्ण पक्ष के अमावस्या तिथि के अवसर पर श्री श्री दक्षिणेश्वर काली मंदिर में मां काली की विशेष पूजा का आयोजन किया गया. विशेष पूजा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पूजा पुरोहित झंटू घोषाल द्वारा संपन्न कराया गया. इस अवसर पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर मंदिर के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने बताया कि इस माह के अमावस्या के अवसर पर मां दक्षिणेश्वर काली का विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया. वैसे तो प्रत्येक माह के अमावस्या के अवसर पर पूजा का आयोजन किया जाता है.

इसे भी पढ़ेः भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
उन्होोंने बताया कि आगामी 17 जनवरी 2025 को मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसअवसर पर 17 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें महिलाएं शामिल होंगी. कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से दोमुहानी जाएगी. महिलाएं स्वर्णरेखा एनं खरकाई नदीियों के संगम से कलश में जल लेकर वापस मंदिर आएगी. त्तपश्चात पुरोहितों द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चनी की जाएगी. 18 जनवरी को महा भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से उमा शंकर बेरा, अरुण प्रसाद,हरिश्चंद्र प्रसाद, कमलेश राय,छोटू पाल, राजेश पाठक, सुजीत, अजीत, सतेन्द्रऔर धर्मेंद्र कुमार मिश्र सहित मंदिर कमिटी सभी सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.