
जमशेदपुर : मंगलवार देर रात शहर में अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने सीसीआर परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी कैमरों के जरिए शहर की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। इसके बाद एसएसपी ने स्वयं विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण किया और वाहनों की जांच प्रक्रिया का जायजा लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई करें।
वाहनों के नंबर भी रिकॉर्ड किए गए
शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग कर हर गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान वाहनों के नंबर भी रिकॉर्ड किए गए। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि यह अभियान पूर्व निर्धारित योजना के तहत चलाया जा रहा है और इसका उद्देश्य शहर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चेकिंग सिर्फ औपचारिकता नहीं है, बल्कि हर वाहन और उसमें सवार लोगों की गहनता से जांच की जा रही है। इस अभियान में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। उन्होंने भी चेक पोस्टों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें : Adityapur: इसरो के संस्थापक सदस्य काशीनाथ सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, मई में होगा उद्यमी सम्मेलन