
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर चल रही जांच में पांच साल बाद सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. इस रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कोई ऐसा ठोस प्रमाण नहीं मिला, जिससे यह साबित हो सके कि उन्होंने सुशांत को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया. इसके साथ ही रिया को पूरी तरह से क्लीन चिट भी मिल गई है. इस पर रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे का पहला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की बहादुरी की सराहना की और उन्हें ‘बंगाल टाइगर’ कहा.
रिया चक्रवर्ती के वकील का बयान
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने सीबीआई रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “क्लीन चिट तो मैंने पहले दिन से ही रिया को दी थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत पूरी तरह से आत्महत्या थी और इसमें रिया चक्रवर्ती का कोई involvement नहीं था. रिया, सुशांत के घर से 6 दिन पहले ही निकल चुकी थीं और उसके बाद उनका सुशांत से कोई संपर्क नहीं था.”
रिया को ‘बंगाल टाइगर’ बताते हुए दी सैल्यूट
उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि किस आधार पर रिया को इस केस में घसीटा गया. जो नैरेटिव लोगों ने फैलाया था, वह अब सीबीआई की रिपोर्ट में गलत साबित हो चुका है. रिया चक्रवर्ती पहले दिन से ही बेकसूर थीं और उन्होंने इस केस को टाइगर की तरह लड़ा. मैं उन्हें ‘बंगाल टाइगर’ कहता था. मैं रिया को सैल्यूट करता हूं कि उन्होंने इतने कठिन समय में भी मजबूत रहकर यह केस लड़ा. उन्हें 27 दिन तक जेल में रहना पड़ा, लेकिन उन्होंने इसे सहन किया.”
सीबीआई को धन्यवाद
वकील सतीश मानशिंदे ने शनिवार को बयान में सीबीआई को धन्यवाद भी दिया, जिन्होंने इस केस की गहराई से जांच की और इसे बंद करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो झूठी बातें फैलाई गईं, वह पूरी तरह से अनुचित थीं. कोविड के कारण लोग टीवी और सोशल मीडिया से चिपके हुए थे और इस दौरान निर्दोष लोगों को परेशान किया गया.”
सुशांत सिंह राजपूत केस का पूरा संदर्भ
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी. इस आरोप में रिया चक्रवर्ती को 27 दिन की जेल भी हो चुकी थी. जेल में रहते हुए उन्होंने अपने अनुभव साझा किए थे और बताया था कि इस दौरान उन्हें डिप्रेशन का सामना करना पड़ा था.
रिया चक्रवर्ती इस केस से जुड़ी अपनी पीड़ा का सामना करने के बाद अब फिर से मीडिया की सुर्खियों में आ गई हैं. फिलहाल वह एमटीवी के सीरियल रोडीज में नजर आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें : Yuzvendra-Dhanshree Divorce: डाइवोर्स के लिए कैसी टीशर्ट में पहुंचे चहल, जानिए ऐसा क्या लिखा था जिसे देख जल भुन गई धनाश्री