
सरायकेला : सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा सेंचुरी में गर्मी की दस्तक के साथ ही गजों का आगमन शुरू हो गया है। पर्यटकों को यहां हाथी और बाघ की पदचिह्न देखने को मिल रहा हैं। दलमा जंगल सफारी में प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में देश-विदेश से पर्यटक आ रहे हैं और जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं। दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी 193.22 वर्ग क्षेत्र में फैला हुआ है।
इसे भी पढ़ें : Baharagora : केसरदा पंचायत में रोजगार सह प्रशिक्षण मोबलाईजेशन कैम्प आयोजित
दलमा वन क्षेत्र पश्चिम रेंज के पदाधिकारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि गजराज की झुंड दो से तीन ग्रुप में दलमा गज परियोजना में हाथी की बहुल क्षेत्र महाजाल, चिपिंग दाढ़ी के आसपास कुल 13 की संख्या में देखा गया। इसके अलावा, एक माह पूर्व टाईगर उड़ीसा राज्य के शिमलिपाल टाईगर रिजर्व से चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में प्रवेश किया था और बाघ दलमा सेंचुरी पहुंच गया । बाघ की पदमार्ग चिन्ह ओर आने की सूचना मिलते ही बन विभाग के टीम हाई एलर्ट में आ गया । सेंचुरी पेट्रोलिंग करने लगा । दूसरी ओर ग्रामीण दहस्त में आ गए है ।
इसे भी पढ़ें : Chakulia : महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना