
रांची: राज्य में आगामी मानसून और संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य के 2.88 करोड़ राशन कार्डधारी लाभुकों को जून, जुलाई और अगस्त—तीनों महीनों का राशन एक साथ वितरित किया जाएगा. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दी.
भूख से लड़ने की तैयारी, कोई न रहे खाली पेट
डॉ. अंसारी ने कहा कि आपदा की घड़ी में भी कोई भूखा न सोए, इसके लिए सरकार ने समय रहते निर्णय लिया है. राशन वितरण के आदेश विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं और सभी जिलों के प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वितरण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो.
जिम्मेदारी और निगरानी की बात, मंत्री खुद रखेंगे नजर
मंत्री ने कहा कि यह हेमंत सोरेन की संवेदनशील सरकार है जो जवाबदेही के साथ काम कर रही है. मैं स्वयं राशन वितरण प्रक्रिया की निगरानी करूंगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
गोदाम, लॉजिस्टिक्स और गुणवत्ता पर रहेगा विशेष जोर
डॉ. अंसारी ने बताया कि सभी जिलों के डीएसओ और एफसीआई अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई जा रही है, जिसमें तीन माह के अनाज का संग्रहण, गोदामों की उपलब्धता, लॉजिस्टिक्स व्यवस्था और खाद्यान्न की गुणवत्ता को लेकर ठोस निर्णय लिए जाएंगे.
सरकार गरीबों के साथ, हर कदम उनके हित में
मंत्री ने कहा कि यह फैसला गरीबों की भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी लाभुक सड़ा-गला या घटिया राशन न पाए. राज्य सरकार का हर कदम गरीबों के साथ न्याय और सेवा के लिए है.
डॉ. अंसारी ने अंत में कहा, “हम 24 घंटे जनता की सेवा में समर्पित हैं. लोगों का विश्वास ही हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है और हम उसे कभी टूटने नहीं देंगे.”
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : नए मुख्यमंत्री आवास का होगा निर्माण, CM हेमंत सोरेन ने पूजा अर्चना कर रखी आधारशिला