
जमशेदपुर: मंगलवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में यूनियन की कमेटी मीटिंग आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने की, जबकि विषय प्रवेश महामंत्री आरके सिंह ने कराया. बैठक में सलाहकार प्रवीण सिंह भी उपस्थित थे.
बैठक का उद्देश्य
महामंत्री आरके सिंह ने बैठक के प्रारंभ में कहा कि यह कमेटी की नियमित बैठक है, जिसमें कंपनी परिसर से जुड़ी रोजमर्रा की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने टाटा साहब के जन्मदिन, यानी 3 मार्च को होने वाले विशाल रक्तदान शिविर पर भी विचार साझा करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि यूनियन की आम सभा हर वर्ष जनवरी से फरवरी के बीच आयोजित की जाती है, जिसके लिए सदन से अनुमति लेने का प्रावधान है. सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया.
समस्याओं पर चर्चा
मीटिंग के दौरान सभी कमेटी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को अध्यक्ष और महामंत्री के समक्ष रखा. इसके साथ ही, आगामी रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए विचार व्यक्त किए गए. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि 3 मार्च को प्रस्तावित रक्तदान शिविर को लेकर सदस्यों ने जिस उत्साह का प्रदर्शन किया है, वह आयोजन की सफलता को सुनिश्चित करता है. उन्होंने पिछले रक्तदान शिविर के कीर्तिमान को याद करते हुए सभी से सहयोग की अपील की.
समस्याओं का त्वरित समाधान
अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि यदि मजदूरों से जुड़ी कोई समस्या सामने आती है, तो कमेटी के सदस्यों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. उन्हें अगले बैठक का इंतजार नहीं करना चाहिए. उन्होंने बताया कि वे और महामंत्री हमेशा समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध हैं. मजदूरों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए.
सलाहकार का संदेश
सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और उन्होंने सभी से इस यज्ञ को सफल बनाने की शुभकामनाएं दीं. बैठक का धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया, जबकि मंच संचालन अशोक उपाध्याय ने किया.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: दोमुहानी घाट पर मना 20वां स्वर्णरेखा महोत्सव, सरयू राय ने बांटी साड़ियां