
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार, 11 मार्च 2025 को बलूच विद्रोहियों ने एक ट्रेन को अगवा कर लिया, जिसमें 500 से अधिक यात्री सवार थे. इस आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बलूच विद्रोहियों ने नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को रिहा कर दिया, जबकि पाकिस्तानी सेना के जवानों, खुफिया अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को बंधक बना लिया. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली और ट्रेन को पटरी से उतारने का दावा किया है. विद्रोहियों ने 214 यात्रियों को बंधक बनाए जाने का भी दावा किया है.
भारत पर निराधार आरोप
राणा सनाउल्लाह ने बलूचिस्तान ट्रेन अपहरण कांड के संबंध में भारत पर आरोप लगाए हैं, लेकिन उनका आरोप बिना किसी ठोस प्रमाण के था. उन्होंने कहा, “यह वही पाकिस्तान है, जिसने दशकों तक आतंकवादियों को बढ़ावा दिया और आतंकी संगठनों को पनाह दी, लेकिन अब वह बिना किसी सबूत के भारत पर आरोप मढ़ रहा है.” राणा ने समाचार एजेंसी डॉन से बातचीत में दावा किया कि इस हमले के पीछे भारत का हाथ है. उनका कहना था कि “अफगानिस्तान के अंदर से भारत इन हमलों को संचालित कर रहा है.”
तालिबान और विद्रोहियों के बीच संबंध?
जब डॉन के एंकर ने राणा सनाउल्लाह से पूछा कि क्या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच विद्रोहियों के बीच कोई संबंध है, तो उन्होंने बिना हिचकिचाए कहा, “यह सब भारत कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं है. इसके बाद बलूच विद्रोहियों को अफगानिस्तान में सुरक्षित ठिकाना मिल जाता है.”
अफगानिस्तान में हो रही साजिशों का खुलासा
राणा सनाउल्लाह ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में बैठकर बलूच विद्रोही और अन्य पाकिस्तानी दुश्मन मिलकर साजिशें रच रहे हैं. उन्होंने इसे एक साजिश करार दिया और कहा, “यह न तो कोई राजनीतिक मसला है और न ही किसी एजेंडे का हिस्सा, बल्कि यह पूरी तरह से एक साजिश है.” उन्होंने आरोप लगाया कि भारत तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) दोनों का समर्थन कर रहा है.
अफगान सरकार को चेतावनी
राणा सनाउल्लाह ने अफगान सरकार को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने इन गतिविधियों को तुरंत नहीं रोका, तो पाकिस्तान स्वयं कार्रवाई करेगा और इन ठिकानों को निशाना बनाएगा. उन्होंने कहा, “तालिबान के सत्ता में आने से पहले इन्हें इतनी छूट नहीं थी, लेकिन अब ये खुलेआम अपनी गतिविधियाँ चला रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें : Train Hijack In Pakistan: पाकिस्तानी ट्रेन जाफर एक्सप्रेस हाईजैक, मारे गए छह पाकिस्तानी सैनिक