
आदित्यपुर : आदिवासी अधिकार एकता मंच के द्वारा रविवार को फुटबॉल मैदान,आदित्यपुर में मागे मिलन समारोह आहूत किया गया, जिसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष शरीक हुए. और मागे पर्व का लुत्फ उठाया. इस दौरान आदिवासी समाज की महिलाओं द्वारा पारंपरिक तरीके से समूह नृत्य का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. मौके पर राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री सह विधायक चम्पाई सोरेन के पुत्र बब्लू सोरेन तथा परमेश्वर प्रधान अतिथि के रुप में उपस्थित थे. इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष सिंगराय उगुरसाँडी, मधु बिरुली, मुकेश हेम्ब्रम, रामबाबू मुदईया, रामेश्वर सुरिन, रमय हेम्ब्रम, प्रेम मुंडा, लक्ष्मण वारदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: तुलसी भवन में नगर के साहित्यकारों का होली मिलन, 80 कलमकारों ने प्रस्तुत कीं काव्य रचनाएं