
गम्हरिया: गम्हरिया के ऊषा मोड़ स्थित विजयश्री ऑटोकॉम लिमिटेड के कामगारों ने शनिवार को न्यूनतम मजदूरी की माँग को लेकर सांकेतिक हड़ताल करते हुए कंपनी के गेट को जाम कर दिया. कामगारों ने अपनी शिकायत झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी तक पहुँचाई और उनसे न्याय दिलाने की अपील की.
श्रमिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए भोमरा माझी के नेतृत्व में झामुमो के वरिष्ठ नेता गणेश माहली, नगर उपाध्यक्ष शंकर मुखी, बबलू प्रधान, अनिल सोरेन समेत अन्य कार्यकर्ता कंपनी गेट पहुँचे. नेताओं ने आंदोलन में शामिल होकर कामगारों की माँगों का समर्थन किया. इस विरोध के चलते शनिवार को कंपनी का सामान्य कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहा.
वरिष्ठ नेता गणेश माहली ने कहा कि कई कामगार पिछले आठ से पंद्रह वर्षों से कंपनी में कार्यरत हैं, इसके बावजूद उन्हें अब तक न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है. साथ ही उनके वेतन से न तो पीएफ की कटौती हो रही है और न ही ईएसआई की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रबंधन ने जल्द ही मजदूरों की माँगें नहीं मानीं, तो पार्टी अनिश्चितकालीन गेट जाम के लिए बाध्य होगी.
आंदोलन के दौरान झामुमो नेताओं और कंपनी प्रबंधन के बीच बातचीत हुई. हालांकि, न्यूनतम मजदूरी की मुख्य माँग पर कोई ठोस चर्चा नहीं हो सकी.
प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कई कामगार नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आते. उन्हें पीएफ और ईएसआई के लिए पहले भी कहा गया है, लेकिन उन्होंने रुचि नहीं दिखाई. प्रबंधन ने यह भी कहा कि जब कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होगी, तब कार्यक्षमता के आधार पर वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बिना वैध ट्रेड लाइसेंस पर कार्रवाई तेज़, नगर निकाय की विशेष जांच में पांच प्रतिष्ठानों पर जुर्माना