
गम्हरिया. एक्सआइटीइ गम्हरिया के वाणिज्य विभाग ने जमशेदपुर प्रबंधन संघ (जेएमए) के सहयोग से व्यक्तिगत नेतृत्व विकास और आत्मचिंतन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रो सुष्मिता चौधरी सेन की देखरेख व शीतल तिरु के संचालन में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित रूना राजीव कुमार ने कहा कि कार्यशाला द्वारा का उद्देश्य प्रथम वर्ष के छात्रों में आत्म जागरूकता और नेतृत्व कौशल का निर्माण करना था. इस दौरान उन्होंने छात्रों को नेतृत्व शैलियों की खोज करने और व्यक्तिगत लक्षणों पर चिंतन करने में मार्गदर्शन किया. कार्यशाला में विभाग के करीब 104 छात्रों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Gua : आठवीं बोर्ड में डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के बच्चों का परीक्षा परिणाम रहा बेहतर