
देवघर: बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भक्तों की निरंतर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने 25 होमगार्ड जवानों की तैनाती का आदेश दिया है. यह कदम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है.
एयरपोर्ट और कनेक्टिविटी बना रहा है तीर्थ यात्रा को सुलभ
डीसी विशाल सागर ने बताया कि देवघर हवाई अड्डे की सुविधा और बेहतर सड़क संपर्क के कारण देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलार्पण करने देवघर पहुंच रहे हैं. इसके चलते मंदिर परिसर में प्रतिदिन अप्रत्याशित भीड़ देखी जा रही है.
शीघ्र दर्शनम को लेकर होगी पहल
डीसी ने जानकारी दी कि शीघ्र दर्शनम व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए मंदिर प्रभारी, दंडाधिकारी और पंडा समाज के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही ठोस पहल की जाएगी. इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित दर्शन प्रदान करना है.
इसे भी पढ़ें : Patamda: दो वर्षीय अनाथ बच्ची तुलसी को सरकारी सहायता दिलाने में मदद करेंगे पूर्व सांसद प्रत्याशी