
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत के नेकड़ाडीहा गांव निवासी कमल घोष की सोमवार को खेत में काम करने दौरान आसमानी ठनका गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के उपरंत मृत घोषित कर दिया. कमल घोष अपने पीछे एक बेटा शिव शंकर घोष, और पत्नी काजल घोष छोड़ गए. उधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में मातम पसर गया. गौरतलब हो कि सोमवार को ही प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के गोला पड़ाशीया गांव निवासी गुनी मुंडा खेत में धान रोपनी करते वक्त ठनका गिरने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: धान रोपते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला, मौके पर मौत